छतरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मारी गोली, गंभीर घायल,,

Monday, Sep 09, 2024-09:02 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुखर्रा में एक 26 वर्षीय युवक ब्रजेंद्र गुप्ता को गोली मारने का मामला सामने आया है, गोली युवक के पेट में जाकर लगी है। जिसे गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है और युवती के परिजनों ने उसे महाराजपुर से अपने गांव जाते समय रास्ते में गोली मार दी जो युवक के पेट में जा लगी और वहीं फंसी हुई है।

PunjabKesariवहीं पुलिस की मानें तो वारदात को अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच अग्रिम कर कार्रवाई में जुट गई है। जांच और बयानों के आधार पर आगे कुछ कहा जा सकता है, फिलहाल जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News