इंस्टाग्राम दोस्ती पड़ी भारी, लड़की वालों ने जबरन बंदूक के दम पर कराया युवक से निकाह,23 वर्षीय ताहिर से ब्याह दी 2 शादियों वाली रुबीना

Tuesday, Dec 16, 2025-10:37 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया ): जिले के अलीपुर निवासी ताहिर अली की शादी महज 10 दिन में विवादों में घिर गई है। ताहिर का निकाह 9 दिसंबर 2025 को नौगांव निवासी रुबीना से मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था, जबकि जुबीना दिल्ली में प्राइवेट नोकरी करती है, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद मामला गंभीर आरोपों और सड़क हादसे तक पहुँच गया।

ताहिर अली का आरोप- कट्टे के दम  पर कराई गई शादी

ताहिर अली का कहना है कि रुबीना से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदली और फिर निकाह तक पहुँची। हालांकि, शादी के बाद उसे जानकारी मिली कि रुबीना की इससे पहले दो शादियाँ हो चुकी थीं और पहले पति से एक बच्ची भी है। ताहिर की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है, जबकि रुबीना लगभग 30 वर्ष की हैं।

ताहिर का आरोप है कि शादी से पहले ही रुबीना के पिता शहजाद द्वारा उसे धमकाया जा रहा था कि यदि निकाह नहीं किया गया तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का फर्जी मामला दर्ज करा दिया जाएगा। ताहिर का यह भी कहना है कि उसी दबाव में उससे जबरन शादी कराई गई।

ताहिर सड़क हादसे में घायल, ससुराल पक्ष पर साजिश का आरोप..

घटना के अनुसार, ताहिर दिल्ली से लौट रहा था और देर रात हरपालपुर के रास्ते अलीपुर टीला रोड पर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में ताहिर अली, समद और अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताहिर ने आरोप लगाया है कि यह हादसा महज दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी। उसका कहना है कि उसके ससुर शहजाद द्वारा मोटरसाइकिल सवारों से रेकी कराई गई और ओवरटेक के जरिए उसकी कार को अनियंत्रित कराया गया, जिससे वाहन पेड़ से टकरा गया।

अब मैं इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करता - ताहिर अली

अस्पताल में भर्ती ताहिर अली का कहना है कि उससे जबरदस्ती शादी कराई गई और अब वह रुबीना को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करता। फिलहाल यह मामला आरोप-प्रत्यारोप का है। पुलिस व प्रशासन की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि या कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News