मातम में बदली खुशियां! शादी का टेंट लौटाने गए युवक की सड़क हादसे में मौत
Tuesday, May 20, 2025-04:57 PM (IST)

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह में एक शादी वाले घर में मातम छा गय। जहां रनेह थाना क्षेत्र के डांग पिपरिया गांव में एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक युवक की मौत हो जाने का दुःखद घटनाक्रम सामने आया है। घटना के बाद आनन फानन में गंभीर हालत में मायाराम अठ्या उम्र 17 वर्ष को सिविल अस्पताल हटा लाया गया। जहां डॉक्टर ने चेकअप उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिवार में शादी समारोह बीती रात संपन्न हुआ है। जिसके लिए ट्रैक्टर ट्राली में टेंट का सामान लेकर रनेह गया था। गांव वापिस लौटते समय रास्ते में एक मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार कमलेश अठ्या को मामूली चोटें आई है। वही चालक मायाराम अठ्या पिता रामलाल उम्र 17 वर्ष की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दुःखद मौत हो गई। घटना की सूचना पर रनेह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही शादी वाले घर में पहुंची तो शादी की खुशियों के माहौल अचानक मातम में बदल गया। परिजनों एवं रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत मर्ग कायम कर शव पीएम कराकर परिजनों के सुपर्द कर दिया है। बहरहाल पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है।