थाने के सामने सरेआम पिटाई...पार्टी के पैसे न देने पर युवक को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल
Saturday, Jul 06, 2024-06:13 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के लवकुशनगर में थाने के बाहर युवक के साथ मारपीट का मामला आमने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब लवकुशनगर थाना पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
थाने के सामने लात-घूसों और चप्पल से मारपीट
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाने के सामने एक 35 वर्षीय युवक के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर दी। आरोपियो ने पीड़ित को जमकर लात-घूसे मारे और चप्पलों से भी पिटाई की।बताया गया है कि युवक ने आरोपियों को पार्टी करने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। इससे उन्हें गुस्सा आ गया पहले तो उन्होंने गाली-गलौज की फिर पीट दिया। पास में खड़े एक युवक ने मारपीट का वीडियो मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो दो दिन पुराना और 4 जुलाई का बताया जा रहा है।
मूक दर्शक बने देखते रहे लोग
घटना को लोग खड़े होकर मूक दर्शक बने देखते रहे। किसी ने मारपीट कर रहे लोगों को नहीं रोका। पास में खड़े एक युवक ने मारपीट की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। जो कि अब वायरल हो रहा है।