आयुषी का आईएएस बनने का सपना हुआ पूरा, यूपीएससी में पाई 41वीं रैंक

Wednesday, Aug 05, 2020-01:16 PM (IST)

सिरोंज(रज़ी खान): कहते किसी चीज़ को अगर शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है। ये सिर्फ एक फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि हकीकत भी है। कुछ ऐसा ही सपना लेकर सिरोंज की आयुषी ने मेहनत की और यूपीएससी में 41 वीं रैंक लेकर अपना आईएएस बनने का सपना पूरा करके अपने माता पिता और शहर का नाम रोशन किया।

PunjabKesari

विदिशा ज़िले की सिरोंज तहसील में रहने वाले किराना व्यापारी सुनील जैन की बेटी आयुषी और उनके पिता का सपना था कि वो आईएएस बने। वह दो बार परीक्षा में असफल हुई पर हिम्मत नहीं हारी जिसके बाद तीसरी बार में आयुषी ने यूपीएससी आल इंडिया में 41 वी रैंक हासिल की। आयुषी ने दिल्ली में रहकर अपनी पढ़ाई करते हुए मात्र 3 साल में परीक्षा पास की।

PunjabKesari
इस सफलता के साथ वह सिरोंज ही नहीं ज़िले की पहली ऐसी छात्रा है जिन्होंने ये परीक्षा पास की है। आयुषी के सिलेक्शन से अब शहर के अन्य छात्रों का हौसला भी बढ़ेगा। फिलहाल आयुषी 27 जुलाई को इंटरव्यू देकर सिरोंज लौटी थी जिसके बाद वह होम कोरेंटाइन है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News