जबलपुर हाईकोर्ट के वकील ने की आत्महत्या, कोर्ट परिसर में वकीलों ने किया हंगामा
Friday, Sep 30, 2022-06:30 PM (IST)

जबलपुर : जबलपुर हाईकोर्ट के वकील अनुराग साहू ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर हाईकोर्ट जबलपुर के परिसर में वकीलों ने हंगामा शुरु कर दिया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पैरवी के बाद वकील ने घर में जा कर आत्महत्या की।
जानकारी के मुताबिक, एक केस की सुनवाई में उपजे विवाद के बाद वकील ने आत्मघाती कदम उठाया। वकील की मौत के बाद कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच शुरु कर दी है।