इंदौर में ट्रैफिक जाम को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, महापौर ने बेंच के सामने रखे समस्या और सुझाव

Tuesday, Jul 22, 2025-05:55 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर में बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में लगी याचिका पर आज सुनवाई हुई, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव बतौर न्याय मित्र के रूप में कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और अपनी बात और सुझाव को सामने रखा। इसके अलावा इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और निगम आयुक्त शिवम् वर्मा ने भी कोर्ट के सामने यातायात व्यवस्था को लेकर अपनी बात रखी। कोर्ट के समक्ष ई रिक्शा की संख्या को नियंत्रित करने फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त बनाने, कोचिंग और अन्य शिक्षा संस्थान में उचित पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करवाने, नए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण और चौराहों पर मौजूद लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने जैसे अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई।

PunjabKesari

इसके साथ ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि यातायात के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ प्रभावी कारवाई और जुर्माना वसूली को लेकर भी उन्होंने अपने सुझाव दिए है। फिलहाल कोर्ट ने सभी अधिकारी और न्याय मित्र के सुझाव और समस्या को बेहद गंभीरता से सुना है और अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है अब कोर्ट अगली तारीख पर शहर से जुड़ी इस अहम जनहित याचिका को लेकर अपना आदेश जारी कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News