खुजराहो SDOP को अचानक हार्ट अटैक आने से आकस्मिक निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर
Friday, Oct 25, 2019-12:56 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): खजुराहो में तैनात एसडीओपी एमपी मरावी का हाई अटैक के चलते आकस्मिक निधन हो गया। हार्ट अटैक के दौरान एमपी मारावी को खजुराहो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि एमपी मरावी कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वहीं उनकी मौत की ख़बर सुनकर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। एमपी मरावी के शव को छतरपुर लाया जा रहा है। यहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।