आरोन हत्याकांड के आरोपी गुल्लु और विक्की खां ने किया सरेंडर, दोनों पर था 10-10 का हजार इनाम

5/23/2022 5:32:48 PM

गुना(मिस्बाह नूर): गुना जिले के बहुचर्चित आरोन गोलीकांड मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मामले की पुष्टि गुना पुलिस ने भी कर दी है। आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जिन्हें पकडऩे के लिए पुलिस की 12 टीमें अलग-अलग जगह सक्रिय थी।

सोमवार को अचानक खबर सामने आई कि आरोन गोलीकांड के दो आरोपी गुल्लु खां और विक्की खां जिला न्यायालय परिसर में पहुंच गए हैं। दोनों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट मुनेंद्र सिंह वर्मा की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया और खुद को निर्दोष बताया। इसके बाद पुलिस की टीमें भी सक्रिय हो गईं और रिमांड मांगने के लिए आवेदन लगा दिया गया। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान की सीमा से लेकर राघौगढ़ बिदौरिया गांव तक लगातार सर्चिंग की जा रही थी, इसलिए उन्हें दबाव में आत्म समर्पण करना पड़ा। इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों नौशाद, शहजाद और छोटू खां को मार गिराया है। जबकि सोनी और जिया उनकी गिरफ्त में पहले से ही थे। अब शेष फरार दो आरोपियों ने भी कोर्ट में सरेंडर किया, जहां कोर्ट की सहमति से मजहर आलम को उनका अभिभाषक नियुक्त किया गया। अब शिकार कांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News