कम्प्यूटर बाबा को लेकर आचार्य प्रमोद का मोदी सरकार पर हमला
Saturday, Dec 22, 2018-11:38 AM (IST)
भोपाल: कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर तंज कसा है आचार्य प्रमोद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'मध्यप्रदेश में 'कम्प्यूटर' बाबा ने कांग्रेस का समर्थन क्या किया, मोदी सरकार की नज़र में, सारे “कम्प्यूटर” देश द्रोही हो गये।
मध्यप्रदेश में “कम्प्यूटर” बाबा ने कांग्रेस का समर्थन क्या किया, मोदी सरकार की नज़र में, सारे “कम्प्यूटर” देश द्रोही हो गये.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 21, 2018
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम श्री कल्कि पीठाधीश्वर के प्रमुख हैं। इन्होंने चुनाव से पहले आयोजित की गई कम्प्यूटर बाबा की 'नर्मदे संसद' सभा में भी बीजेपी और शिवराज पर जमकर हमला बोला था। आचार्य प्रमोद कांग्रेस के नेता की टिकट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।