शासकीय योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

7/30/2018 5:23:26 PM

सागर : कमिश्नर मनोहर दुबे ने संभाग के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की संभास्तरीय बैठक का आयोजन किया। समीक्षा बैठक में सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीमकगढ़ जिले की सभी नगरपालिकाओं के मुख्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कमिश्नर दुबे ने कहा कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना), मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टे वितरण सहित अन्य योजनाओं का काम गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 4 अगस्त तक सभी हितग्राहियों को योजनाओं के लाभों को उपलबध कराने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की बात कही। समीक्षा में कमिश्नर ने पाया कि अधिकांश नगरीय निकायों की स्थिति हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में संतोषप्रद नहीं है। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को स्वरोजगार मेलों का आयोजन कर मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभों का वितरण हितग्राहियों को करें। कमिश्नर ने कहा कि 31 जुलाई 2018 की स्थिति में दिए गए लक्ष्य का शत प्रतिशत कार्य न होने पर संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी की दो वेतन वृद्घि रोकने सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सागर व पन्ना की असंगठित श्रमिकों के पंजीयन में परफार्मेंस संतोषप्रद न होने पर नाराजगी व्यक्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News