कटनी के फेमस इंडस्ट्रीज पर इनकम टैक्स का छापा, एक साथ पहुंचे आधा सैंकड़ा अधिकारी
Thursday, May 16, 2024-01:00 PM (IST)
कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर स्थित एक प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार सुबह माधवनगर की प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आयकर विभाग के आधा सैकड़ा से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि जबलपुर और भोपाल के आयकर विभाग के अधिकारियों के दल द्वारा यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी जारी है।