इंदौर : नशेड़ी युवक-युवती ने कार से दंपति को उड़ाया, पति को आधा किमी तक घसीटा, लोगों ने की कार में तोड़फोड़
Friday, Oct 18, 2024-12:32 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां राऊ थाना क्षेत्र में किनारे सामान बेच रही महिला और उसके पति को एक नशेड़ी कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक महिला के पति को घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक लेकर गया। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
एमराल्ड हाइट स्कूल के सामने हुए दर्दनाक हादसे से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने कार धक्का लगाते हुए पलटा दिया।
बताया जा रहा है कि कार में एक लड़की भी सवार थी और कार चालक नशे में था। कार चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को कार में नशा करने वाला गोगो पेपर भी मिला है।
हादसे में घायल हुई महिला और उसके पति को पुलिस कर्मी संदीप पांचाल ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। घायल महिला गर्भवती बताई जा रही है।