शिवपुरी में खेत में कटी रखी मूंगफली की फसल में लगी भीषण आग, जलकर हुई राख
Friday, Oct 25, 2024-07:28 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_19_27_568327867fslom.jpg)
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले करेरा थाना क्षेत्र के हाथरस गांव में किसान के पांच बीघा खेत में कटी रखी मूंगफली की फसल में अज्ञात कारण के चलते शुक्रवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि किसान का काफी नुकसान हो गया है, किसान करैरा थाने पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, बलराम लोधी हाथरस गांव में रहता था।
बलराम के पुत्र श्याम लाल लोधी का कहना है कि उसने 5 बीघा में मूंगफली की खेती की थी और गुरुवार को अपनी मूंगफली की फसल को एकजुट कर रख दिया था। शुक्रवार को जब मूंगफली की फसल निकलवाने थ्रेसर लेकर खेत पर पहुंचा तो उसे मौके पर फसल जली हुई मिली, किसान बलराम का कहना है की रंजिश के चलते खेत में आग लगाई गई है।