भोपाल में मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, फायर सिस्टम से पाया काबू
Thursday, Mar 06, 2025-02:09 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में होशंगाबाद रोड़ पर मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई, एक बंद इंटीरियर डिजाइन के ऑफिस में गुरुवार की सुबह आग लग गई थी। दुकान के अंदर धुआं उठते देख आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंचे, तत्काल फायर सिस्टम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। आपको बता दें की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर मानसरोवर कांप्लेक्स है यहां पर यह आग लगी थी।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि अलार्म की आवाज आई जैसे ही दुकानदार भागे और फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया गया है, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गई थी और कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। आग फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है।