खरगोन में शॉर्ट सर्किट से होटल में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख

Sunday, Mar 09, 2025-04:35 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बडोले): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि खरगोन के बस स्टैंड के पास लजीज होटल में शनिवार की रात 9.45 बजे अचानक आग लग गई थी। होटल में कुछ देर अफरा - तफरी मच गई। व्यस्ततम क्षेत्र में हुई घटना से स्थानीय लोग व होटल कर्मचारी डर गए। सूचना पर खरगोन एसडीओपी रोहित लखारे व कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद क्षेत्र की बिजली बंद कराई गई। नगर पालिका के दमकल ने 3 राउंड में आग पर कंट्रोल किया। क्षेत्रवासियों ने भी आग बुझाने में मदद की। सभी ने मिलकर लगभग 1 घंट में रात 10.45 बजे काबू किया। कोतवाली टीआई मंडलोई ने बताया लजीज होटल के ऊपरी हिस्से में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगना बताया गया है।

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के मुताबिक लजीज होटल वेज व नॉनवेज रेस्टोरेंट है। इसके बेसमेंट में किचन व ऊपर रेस्टारेंट है। घटना के समय कर्मचारी सहित कुछ लोग थे। लेकिन वह बाहर निकल गए। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से सोफा व फर्नीचर ने आग पकड़ ली। बाद में आग ने विकराल रूप ले लिया। होटल फर्नीचर व अन्य सामान भी जल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News