खरगोन में चलती बाइक अचानक बन गई आग का गोला, युवक ने कूदकर बचाई जान

Saturday, Mar 08, 2025-07:11 PM (IST)

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक बाइक में अचानक आग लग गई, युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यम अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था अचानक उसकी बाइक में आग लग गई, पेट्रोल लीकेज के कारण तेजी से आग पूरी बाइक में फैल गई थी। सत्यम ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesariसूचना पर भीकनगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया, बाइक जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है, बीच सड़क पर बाइक में आग लगने से जाम भी लग गया था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News