उज्जैन - कोटा रोड़ पर चलती कार में अचानक लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

Sunday, Mar 02, 2025-10:19 AM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन-कोटा मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई, जिससे उसमें सवार लोग जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद गए। यह घटना इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर घोंसला पुलिस चौकी के पास हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार में आग की लपटें और लोग आग बुझाने का प्रयास करते हुए नजर आ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगर की ओर से आ रही कार जैसे ही घोंसला पुलिस चौकी के पास पहुंची, उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में कार की पूरी बॉडी में आग लग गई और कार जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार सभी लोग गाड़ी से बाहर कूदने में सफल रहे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

PunjabKesariशुरुआती जांच में आग लगने का कारण कार में कूलेंट की कमी बताई जा रही है, जो इंजन के गर्म होने के कारण आग का कारण बनी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News