प्रेम प्रसंग के चलते युवक - युवती हुए गायब, मच गया बवाल, जानिए पूरा मामला

Wednesday, Feb 26, 2025-02:22 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव मालखेड़ा में बुधवार दोपहर करीब 12 बजे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पास के ही गांव लखारिया दांतोली के सैकड़ों लोग हाथों में लठ्ठ और धारदार हथियार लेकर पहुंचे। दोनों गांव बंजारा समाज बाहुल्य है। एक गांव में लड़की पक्ष वाले गांव के लोगों का हल्ला बोल को लेकर बवाल मच गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाली और समाज में पंचायती प्रथा के तहत फैसला लेने का निर्णय लिया गया है।

 सोशल मीडिया पर हल्ला बोल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल मामला प्रेम- प्रसंग से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्राम मालखेडा निवासी एक युवक के साथ पास के ही गांव लखारिया दांतोली की युवति चली गई। बीती रात को अचानक दोनों एक ही समाज के युवक -  युवती गायब हो गए थे,  बुधवार सुबह से ही लडकी पक्ष के गांव के सैकडों लोग लडके के पूरे गांव में हमला बोलने की तैयारी में जुट गए। मालखेडा गांव से लडकी का गांव लखारिया दांतोली गांव करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

PunjabKesariसैकड़ों लोग हथियार लेकर मालखेड़ा की तरफ जैसे ही निकले तो बावल मच गया। इधर मालखेड़ा गांव के लोग भी बचाव में उतरे। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस बीच पुलिस को सूचना मिलने पर करीब 50 से अधिक पुलिस फोर्स ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाला। मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक पुलिस ने मामला शांत करवाया है। बंजारा समाज में अगर ऐसा कुछ होता है तो पंचायत बैठने की प्रथा है। ग्राम जमुनिया आखरी में समाज के लोग पंचायती में बैठे हुए है। फिलहाल एहतिहात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News