डेयरी पर खड़े युवक को अचानक आया हार्ट अटैक, हुई मौत
Wednesday, Mar 05, 2025-06:11 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन के नेहरू नगर क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी, जहां 32 साल के युवक की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। युवक अपनी बेटी के साथ रात को दूध और अन्य सामग्री खरीदने के लिए पास की डेयरी पर गया था। घटना उस वक्त हुई जब युवक दुकान में सामान खरीदने के लिए अपनी जेब से पैसे निकाल रहा था। अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा और असहाय हो गया। आसपास खड़े लोगों ने तुरंत युवक को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा गिर पड़ा।
कुछ देर तक लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की, और फिर उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें युवक के अचानक गिरने का स्पष्ट वीडियो दिखाई दे रहा है। युवक विजय ढोल बजाने का काम करता था और अपने परिवार की देखभाल करता था।
उसकी मौत के बाद उसके परिवार और आस-पास के लोगों में शोक की लहर है। यह घटना उस समय घटी जब वह अपनी बेटी के साथ सामान खरीदारी करने निकला था, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह उसकी आखिरी यात्रा होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।