इंदौर में अवंतिका गैस प्लांट के पास प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान
Friday, Mar 07, 2025-05:19 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बाणगंगा क्षेत्र में अवंतिका गैस प्लांट से कुछ दूरी पर प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम भी तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री के पास गैस प्लांट होने के कारण हालात और भी गंभीर हो सकते थे।
लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों के चलते यह आग लगी थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन फैक्ट्री मालिक को भारी नुकसान हो गया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।