रायसेन में गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Friday, Mar 07, 2025-12:41 PM (IST)

रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के कस्बा सुल्तानपुर के वार्ड नं 14 स्थित सिंधी कॉलोनी थाना रोड़ पर बंद एक रेस्टोरेंट के किराए पर चल रहे गोदामों  में अचानक आग के शोले भड़क उठे आग के उठते गुबार से लोगों में हड़कंप मच गया। इससे इन गोदामों में रखा 25 से 30 लाख रुपये का सामान खाक होने की खबर है।

आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू करने के लिए नगर परिषद सुल्तानपुर के तीन दमकल और 5 पानी के टैंकर लगे रहे। इसके बावजूद रात 3.30 बजे तक ढाई घण्टे का समय आग पर काबू पाने में लगा। नगर में बिजली मेंटेनेंस के चलते सुल्तानपुर में बिजली गुल रही।

PunjabKesariनगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमराज मीणा ने बताया कि इसलिए खाली दमकलों और टैंकरों को भरने में अधिक समय लग गया। इसके चलते आग बुझाने में देरी हुई। आग बुझाने वाली टीम में शामिल मुकेश कुमार ने बताया कि आग बहुत तेजी से फैली हुई थी। प्लास्टिक का सामान होने से यह स्थिति बनीं सुल्तानपुर और बरेली की दमकलें मौके पर पहुंची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News