पन्ना के रामपुर में अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग, कच्चे घर जलकर हुए खाक
Sunday, May 04, 2025-03:52 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ग्राम गढ़ी करहिया के रामपुर में भीषण आग लग गई, आग किन कारणों के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग ने तेज़ी से फैलते हुए एक दर्जन से अधिक कच्चे घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गरीब परिवारों को काफी नुकसान हुआ है, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे,आग को बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि, तेज़ हवा के कारण आग और भड़कती गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई थी।
सूचना मिलने पर आस-पास के क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियां भी घटनास्थल पर पहुंची और काफी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा ले रहा है, और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
इस घटना से पूरे गांव में दुख का माहौल है। यह घटना क्षेत्र में गर्मी के मौसम में आग लगने की बढ़ती घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की अपील की है, ताकि वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें।