छतरपुर में एक रात में चोरों ने 8 घरों के तोड़े ताले, लाखों रुपए का सामान चोरी

Tuesday, Feb 25, 2025-12:02 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं किसानों के मोटर पंप चोरी हो रहे हैं तो कहीं पशुपालकों के मवेशी, कहीं सोने-चांदी के आभूषण तो कहीं बकरियां। इसी क्रम में थाना क्षेत्र से एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। बताया गया है कि घूरा गांव के 8 घरों को बीती रात चोरों के गिरोह ने निशाना बनाया है। वारदात में सोने-चांदी के आभूषणों सहित लाखों की संपत्ति चोरी होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घूरा गांव के रहने वाले कुछ परिवार कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज और कुछ लोग रिश्तेदारी में गए हुए थे। 

इसी बात का फायदा उठाकर चोरों के गिरोह ने एक के बाद एक 8 घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने घूरा निवासी राम प्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, विनय पटेल, विनोद पटेल, सुरेन्द्र कुमार सोनी, अर्जुन पटेल, बिलखा पटेल ओर रामकरण पटेल के घर को निशाना बनाकर लाखों की कीमत के आभूषण और नगदी चोरी की है।

चोरों को पकड़ने गए युवक की कनपटी पर अड़ाया कट्टा

ग्रामीण विनोद पटेल के मुताबिक जब चोर उसके घर में दाखिल हुए तब उसके परिवार के रामकरण की नींद खुल गई थी। उसने देखा कि करीब आधा दर्जन लोग घर में घुसे हुए हैं। जैसे ही रामकरण ने शोर मचाया, वैसे ही चोरों का गिरोह भागने लगा। रामकरण ने पीछा करके एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन तभी उसके साथी ने रामकरण की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया। जिससे वह डर गया और इसके बाद सभी चोर भाग निकले। सुबह के वक्त सभी पीड़ितों ने बमीठा थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर सभी घरों का निरीक्षण किया। पुलिस ने रामकरण सहित अन्य परिवारों के कथन लेकर मामले की जांच शुरु की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News