सीहोर : 24 घंटे में 34 लाख की चोरी का पर्दाफाश, गहनों-नकदी के साथ 2 चोर गिरफ्तार

Tuesday, Feb 11, 2025-04:08 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद राय) : सीहोर पुलिस ने 34 लाख की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी किए गए आभूषण सहित नकदी भी बरामद की है। वहीं एक अन्य चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने दो स्कार्पियों वाहन की चोरी मामले में अतंराष्ट्रीय चोर को पकड़ा है।

PunjabKesari

विगत दिनों चोरों ने रेहटी थाना अंतर्गत सिसोदिया टेर्डर्स पर धावा बोलकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी सहित 34 लाख का माल साफ कर दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए 6 टीमों का गठन किया। तकनीकी और cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने मेहन्द्र मेहता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में मेहन्द्र मेहता ने चोरी की वारदात कबूल की।

एक दूसरी वारदात में कोतवाली थाना अंतर्गत दो स्कार्पियो वाहन की चोरी की घटना में अंतरराष्ट्रीय चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को राजस्थान से स्कार्पियो वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News