डेयरी मालिक के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई, दूध में मिलाया जाता था डिटर्जेंट

8/28/2019 10:43:15 AM

भोपाल: भोपाल की फेमस राजसंस डेयरी के खिलाफ राज्य के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग (एफडीए) ने कड़ी कार्रवाई की है। डेयरी प्लांट के मालिक ईश अरोड़ा के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। एफडीए ने डेयरी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और डेयरी पर ताला लगा दिया। दरअसल ईश अरोड़ा की डेयरी से लिए गए दूध के सैंपल में डिटर्जेंट पाया गया था।

PunjabKesari

जिसके बाद मंगलवार शाम को भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने आदेश जारी किए कि 'ईश अरोड़ा को लोक व्यवस्था के अनुरक्षण के प्रतिकूल किसी भी रीति में कार्य करने से रोकने के अभिप्राय से उसको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) 1980 की धारा 3(2) में निरूद्ध किया जाना आवश्यक है।' जिसके बाद आरोपी को रीवा जेल भेजने का निर्देश भी दिया गया।

PunjabKesari

गौरतलब है कि एफडीए की टीम ने 25 जुलाई 2019 को गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजहंस डेयरी प्रोडक्ट से दूध और पनीर के सैंपल लिए थे। जांच में दूध में डिटर्जेंट की मिलावट सामने आई। वहीं पनीर भी अमानक स्तर का पाया गया था। रिपोर्ट सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर ने रासुका की कार्रवाई के आदेश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News