इंदौर में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर FIR, कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

Saturday, Feb 15, 2025-07:43 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है,एक तरफ जहां खाद्य विभाग की टीम लगातार अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों का सैंपल ले रही है, तो वहीं जुर्माने की भी कार्रवाई की जा रही है,लेकिन अब कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश के बाद खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।

PunjabKesariअधिकारी मनीष स्वामी ने शनिवार को बताया की लोगों को साफ़,अच्छा गुणवत्ता का सामान मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। अगर कोई व्यापारी गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थों की जांच के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News