इंदौर पहुंची अभिनेत्री ऐश्वर्या राय, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Friday, Feb 15, 2019-03:25 PM (IST)

इंदौर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सारा देश गुस्से में है। एक तरफ जहां लोग सड़कों पर उतर रहे है और पाकिस्तान सहित आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है। वहीं देश के तमाम हिस्सो में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी जा रही। अब तक शहीद हुए 40 से ज्यादा जवानों की शाहदत पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कैंडल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
 

PunjabKesari

 

ऐश्वर्या इंदौर के केलोद करताल राऊ बायपास रोड़ पर स्थित सेज यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची है। सेज यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ल्ड मैनेजमेंट एंड कॉमर्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर ऐश्वर्या पहुंची थी। इस मौके पर सेज यूनिवर्सिटी के सीएमडी संजीव अग्रवाल सहित उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी व ऐश्वर्या राय सहित मौजूद लोगों ने दो मिनिट का मौन शहीद जवानों के लिए रखा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News