एक्ट्रेस रवीना टंडन पहुंचीं बेटी के साथ उज्जैन, नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में दिखीं लीन..
Sunday, May 26, 2024-03:12 PM (IST)

उज्जैन। एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचीं यहां पर रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए, आपको बता दें की रवीना समय-समय पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचती हैं। इस दौरान रवीना टंडन ने कहा कि मैं पिछले साल भी आई थी और इस बार भी दर्शन किए और अगले साल फिर आऊंगी। रवीना ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
आपको बता दें की फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शनिवार को इंदौर पहुंची और शाम को उज्जैन पहुंची थीं। मंदिर के पुरोहित ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई, इसके बाद रवीना टंडन ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान अभिषेक किया। इस दौरान रवीना टंडन ने पारंपरिक पोशाक सलवार सूट पहन रखा था।
महाकालेश्वर मंदिर में लगातार फिल्म कलाकार और सिंगर भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं आपको बता दें कि रोजाना भगवान महाकाल के दरबार में लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वहीं जब रवीना टंडन से पूछा गया कि बाबा महाकाल से उन्होंने क्या मनोकामना मांगी इस पर उन्होंने कहा कि यह मैं आपको क्यों बताऊं यह मेरी और बाबा के बीच की बात है।