इस जिले में खुलेगा प्रदेश का पहला आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय

9/11/2018 2:11:34 PM

जबलपुर : मध्यप्रदेश का पहला आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में खोला जा रहा है। CM शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सन 1964 के बाद मध्यप्रदेश में कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खुला था। इसकी वजह से प्रदेश में चिकित्सकों की भी कमी रही।
PunjabKesari
CM ने इस कॉलेज में हिंदी भाषा में पढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि एलोपैथी की तरह ही आयुर्वेद में भी शोध करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों का पांच लाख रुपये तक का इलाज राज्य सरकार करवाएगी। इस योजना के तहत मरीज निजी अस्पतालों में भी इलाज कराव सकेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News