भीड़ का गुस्सा शांत करने के लिए ADM ने खाई ‘मां की कसम’,किसी सूरत में मानने को तैयार नहीं ग्रामीण फिर हुए शांत
Tuesday, Dec 09, 2025-10:56 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया): क्या आज तक आपने किसी अधिकारी को जनता को मनाने के लिए मां की कसम खाते देखा है । शायद ही आप यह कह पाएं कि किसी अधिकारी ने जनता का गुस्सा शांत करने के लिए और स्थिति को नियंत्रण करने के लिए मां की कसम खाई हो। लेकिन छतरपुर से ऐसा ही मामला सामने आया है

दरअसल छतरपुर में खजुराहो में जहरीले भोजन से हुई मौतों के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। घंटों तक समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने। आखिर थक हारकर स्थिति उस समय बदली जब मौके पर पहुंचे ADM ने परिजनों के सामने ‘मां की कसम’ खाकर कार्रवाई का भरोसा दिया।

ADM ने खाई मां की कसम, भीड़ शांत होने लगी, जाम धीरे-धीरे खुला
वीडियो में ADM परिजनों से हाथ जोड़कर यह कहते नजर आ रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए।
बोले-रात को 12 बजे भी फोन कर लेना
वहीं ये पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया कि प्रशासनिक अधिकारी को जाम खुलवाने के लिए “मां की कसम” जैसे शब्दों का सहारा लेना पड़ा। वहीं परिवारों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में ढिलाई हुई तो वे फिर आंदोलन खड़ा करेंगे।

