यमराज और चित्रगुप्त बनकर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मी, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को समझाया
Wednesday, Jan 22, 2025-08:10 PM (IST)
घोड़ाडोंगरी,बैतूल (विनोद पातरिया)। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर नगर में बुधवार को सड़क पर अचानक यमराज और चित्रगुप्त उतर आए इस यमराज और चित्रगुप्त ने उन सभी लोगों को पकड़ा। जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस का यह एक नया प्रयास था जिसमें शाहपुर पुलिस के सहयोग से किया गया। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इस प्रयास के बीच बुधवार के दिन साप्ताहिक बाजार पर यमराज और चित्रगुप्त के वेशभूषा में कलाकार सड़कों पर घूम कर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को समझाईश दी गई।
ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन ने बताया कि साप्ताहिक बाजार होने के कारण शाहपुर में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस बैतूल एवं शाहपुर पुलिस के सहयोग से हेलमेट न पहनने वाले दो पहिया ड्राइवर, सीट बेल्ट न लगने वाले ड्राइवर एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों को समझाया गया एवं यातायात नियमों का पालन करने का निवेदन किया गया। पुलिस का मकसद सिर्फ लोगों को यह समझाना था कि नियमों का पालन न करने से दुर्घटनाएं होती हैं, और इसका खामियाजा जान गंवाने वाले के परिवार को भुगतना पड़ता है।
सड़क हादसों को रोकना मकसद – मुकेश ठाकुर
शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि यमराज और चित्रगुप्त के वेशभूषा में कलाकार द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों से निवेदन किया गया। प्रतिवर्ष यातायात नियम पालन नहीं करने पर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। सांकेतिक यमराज और चित्रगुप्त का मकसद इन दुर्घटनाओं को रोकना है, यह मुहिम लोगों को जागरूक करने के मकसद से शुरू की गई है।