पत्नी से विवाद के बाद युवक ने खुद को लगाई आग, 70% झुलसा; भोपाल रेफर

Thursday, Sep 11, 2025-07:52 PM (IST)

बैतूल। जिले के नंदीखेड़ा गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। घरेलू विवाद के बाद 35 वर्षीय रामविलास परते ने गुस्से में पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया।

पत्नी से झगड़े के बाद उठाया कदम

परिजनों के अनुसार रामविलास शराब का आदी है, जिसको लेकर अक्सर घर में तनाव रहता था। बुधवार रात भी पत्नी से कहासुनी हुई। गुस्से में उसने घर के बाहर खड़ी बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और खुद पर छिड़क लिया। इसके बाद उसने लाइटर जलाकर आग लगा ली। कुछ ही पलों में वह लपटों से घिर गया।

PunjabKesariपरिजन पहुंचे अस्पताल

चीख-पुकार सुनकर घरवाले दौड़े और किसी तरह आग बुझाकर उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। रात करीब डेढ़ बजे भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए भोपाल रेफर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी रविकांत डहरिया ने बताया कि अस्पताल में युवक का बयान दर्ज किया गया है। उसने स्वीकार किया है कि विवाद के बाद उसने खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। पत्नी का भी कहना है कि कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News