सिंधिया ने गुना-शिवपुरी को दी बड़ी सौगात, दोनों जिलों में बनेंगे हवाईअड्डे, उड़ेंगे विमान

3/6/2024 2:07:45 PM

गुना: गुना-शिवपुरी जिलावासियों को आज एक बड़ी सौगात मिली है। जिस सौगात की कल्पना क्षेत्रवासियों ने नहीं की थी, वह सपना आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया है। नागर विमानन मंत्रालय द्वारा सूचित किया गया है कि जल्दी ही गुना और शिवपुरी जिला में नए हवाईअड्डे बनाए जाएंगे। बता दें कि शिवपुरी हवाईअड्डे का निर्माण रु 45 करोड़ की लागत से विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा और यहां से सबसे पहले भोपाल के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। इसी के साथ गुना हवाईअड्डे का निर्माण भी 45 करोड़ रुपए की लागत से विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के अंतर्गत करवाया जाएगा।

इस बड़ी सौगात का श्रेय केंद्रीय मंत्री सिंधिया को जाता है जिन्होंने अपनी मेहनत से क्षेत्रीय विकास और connectivity के लिए सदैव कार्य किया है। ग्वालियर और जबलपुर में भी उन्होंने नवीन हवाईअड्डों का निर्माण किया है जिसका 10 मार्च को उद्घाटन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News