अक्षय कांति बम की बढ़ी मुश्किलें, ट्रायल कोर्ट ने धारा 307 हटाने से किया इंकार

Friday, Aug 02, 2024-06:10 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए अक्षय कांति बम की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेता अक्षय कांति बम ने अपने खिलाफ दर्ज हुए 307 के मामले को हटाने को लेकर एक याचिका अपर सत्र न्यायालय में दाखिल की थी कोर्ट ने अक्षय बम के आवेदन को खारिज कर दिया है।

कोर्ट ने कहा कि जेएमएफसी कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं दिखता है। इसके अलावा पूरे मामले की सुनवाई के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दे कि भाजपा नेता अक्षय कांति बम पर कोर्ट ने 17 साल पुराने एक मामले में 307 जैसी गंभीर धारा बढ़ाई गई थी। इसी के विरोध में अक्षय बम ने रिवीजन याचिका दायर की थी। अक्षय कांति बम की याचिका पर अब 21 अगस्त को सुनवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News