कोर्ट पेशी के बाद सरकार पर बरसे जीतू, बोल- सड़कें उखड़ रहीं, 50% कमीशन का लगाया आरोप, किसानों का भी मुद्दा उठाया

Monday, Dec 29, 2025-07:50 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी एक मामले में कोर्ट में पेशी के लिए दौर पहुंचे। पेशी के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर जमकर हमला बोला। जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत बदहाल है, डामर की सड़कें दरी की तरह उखड़ रही हैं और लोग उन्हें हाथों से उखाड़कर सड़क पर निकाल रहे हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के हर विभाग में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी चल रही है। सड़कों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और मंत्री केवल बयानबाजी तक सीमित हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के दावे तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयानों पर भी पटवारी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच नूराकुश्ती चल रही है और जनता को भ्रमित किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसानों का मजाक उड़ाना बंद किया जाए, किसान खून के आंसू रो रहा है और सरकार की नीतियों से वह लगातार पीड़ित और दुखी हो रहा है। साथ ही मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया और कहा कि सरकार किसानों को समय पर खाद तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही हालात नहीं सुधारे, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News