शराब पीने वालों को भरना पड़ेगा 5100 का जुर्माना, सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम...छत्तीसगढ़ के इस जिले में अहम फैसले से हड़कंप
Thursday, Jan 08, 2026-08:33 PM (IST)
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले की लोहरसी ग्रामसभा ने एक सराहनीय पहल की है। जहां महिलाओं की सुरक्षा और गांव की शांति को ध्यान में रखते हुए ग्रामसभा ने एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत संपूर्ण बस्ती पारा क्षेत्र में शराब पीने और गाली गलौज पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है। यह फैसला लंबे समय से मिल रही शिकायतों को लेकर किया गया है। महिलाओं का आरोप था कि गांव में शराबी शारब पीकर देररात तक हुड़दंग करते हैं और गाली गलौज के कारण महिलाओं और बच्चों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
ग्रामसभा में फैसला लिया गया कि गांव में कोई भी ग्रामीण शराब पीते पकड़ा गया या गाली-गलौज करते पकड़ा गया तो उसे 5100 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। यह राशि बस्ती फंड में जमा होगी। जुर्माने की राशि नकद वसूली जाएगी और इसका उपयोग गांव के विकास कार्यों में किया जाएगा। इतना ही नहीं शराब पीने की सूचना देने वाले को 2100 रुपए का इनाम भी मिलेगा यह प्रोत्साहन राशि बस्ती फंडे से दी जाएगी।
गांव सरपंच राकेश साहू के मुताबिक, उन्होंने शपथ लेने के बाद ग्राम लोहरसी को गांजा मुक्त कराने का संकल्प लिया था। उन्होंने थाना, कलेक्ट्रेट और क्राइम ब्रांच की मदद से इसपर काम किया और अब गांव लगभग गांजा मुक्त हो गया है।

