दिग्विजय के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, बोले-पीएम दें पत्र में लिखे सवालों का जवाब

Wednesday, Feb 26, 2020-11:09 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता दिग्विजय के राममंदिर निर्माण ट्रस्ट पर उठाए सवालों को लेकर बवाल शुरू हो गया है। उनके पत्र को लेकर जहां एक ओर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने सवाल उठाए थे वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने उनका समर्थन किया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र का कहना है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम को जो पत्र लिखा है वह सही है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पीएम मोदी को दिग्विजय सिंह के सवालों के जवाब देने ही चाहिए।

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को एक खत लिखा है। इसमें उन्होंने राममंदिर निर्माण को लेकर बनाए ट्रस्ट पर अपनी आपत्ति जाहिर की है जिसमें महंत नृत्य गोपाल दास को अध्यक्ष और चंपत राय को महासचिव नियुक्त किए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। दिग्विजय ने अपने पत्र में राम मंदिर निर्माण आंदोलन में करोड़ों का चंदा इकट्ठा करने तथा उसका हिसाब करने का भी ज़िक्र किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News