रिटार्यड डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, घर में अवैध गतिविधियां चलाने के आरोप, गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी
Monday, Jan 26, 2026-02:01 PM (IST)
अंबिकापुर (सोनू केदार) : अंबिकापुर में रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ अवैध धर्मांतरण और चंगाई सभा आयोजित करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत की है। वहीं कुछ लोगों को थाने लाया गया है। फिलहाल रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर फरार बताई जा रही हैं जिनकी तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर अमोस टोप्पो के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि अंबिकापुर के नमना कला क्षेत्र में उनके निवास पर कथित रूप से धर्मांतरण से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 50 से ज्यादा लोग एक साथ शामिल हुए। इलाकावासियों का आरोप है कि कई गाड़ियों के वहां पहुंचने से यातायात वाधित होता है और सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। मामले को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिकायतकर्ताओं ने सीएम साय से मांग की है कि सरकार को धर्मपरिवर्तन को लेकर एक सख्त कानून बनाना चाहिए। ताकि पैसे और नौकरी का लालच देकर भोलेभाले लोगों को टारगेट करने पर रोक लग सके।

