भोपाल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

Thursday, Jan 22, 2026-12:48 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भोपाल जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अलीम कुरैशी को ब्लैकमेलिंग के आरोप में शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस ने आगे की पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पर शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल करने और दबाव बनाकर अवैध लाभ लेने के आरोप हैं। प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीम कुरैशी को हिरासत में लिया।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस अब रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य दस्तावेजों की गहन जांच करेगी। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आने वाले दिनों में इस प्रकरण में और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News