दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं अमित शाह, कांग्रेस के खिलाफ जारी करेंगे आरोप पत्र, प्रत्याशियों को लेकर होगा मंथन
Thursday, Aug 31, 2023-02:19 PM (IST)

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक फिर छतीसगढ़ के दौरे पर आ रहे है। अमित शाह 1 - 2 सितंबर को छतीसगढ़ में रहेंगे। अमित शाह का यह दौरा बहुत ही अहम माना जा रहा है। जिस प्रकार से बीजेपी ने पहली बार चुनाव की तरीखों का ऐलान होने से पहले 21 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जिससे छतीसगढ़ की राजनीति में गर्माहट आ गई है।
आपको बता दे कि अमित शाह 1 सितंबर को शाम 6:40 बजे नियमित विमान से राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। वहां से वो बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचकर बीजेपी की बैठके लेंगे। इस बैठक में बीजेपी के आरोप पत्र का जिक्र होगा और रायगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे के साथ बस्तर संभाग में दौरे को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है। इसके अलावा बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हो सकती है।
अमित शाह कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए बनाया गया आरोप पत्र साथ लेकर आएंगे। आरोप पत्र समिति ने करीब एक महीने पहले शाह को आरोपों का पुलिंदा दे दिया था। तब से लेकर अब तक इन आरोपों को शाह की निगरानी में एक एजेंसी ने नया रूप दिया है। इसमें क्या-क्या आरोप होंगे, इसके बारे में छत्तीसगढ़ में भी किसी नेता कोई जानकारी नहीं है।
2 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम 20 साल बाद भाजपा का आरोप पत्र अमित शाह जारी करेंगे। बता दें कि 2003 में जोगी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाया गया था। उस समय इसके संयोजक बृजमोहन अग्रवाल थे। उन्होंने 44 पेज का आरोप पत्र बनाया था। इसके बाद से भाजपा की सरकार थी इसलिए आरोप पत्र बनाया नहीं गया।
आरोप पत्र जारी करने के बाद वे खैरमाल, अर्जुन्दा सराईपाली के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां उनका जनजातियों द्वारा उनका अभिनंदन कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे आदिवासी वोट को साधने की तैयारी में है। महासमुंद जिले की 4 में से 2 विधानसभा पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। पहली बार मंच पर खल्लारी से अलका चंद्राकर और सराईपाली की सरला कोसरिया प्रत्याशी भी शाह के साथ होगी। इसलिए यह कार्यक्रम भाजपा का चुनावी आगाज भी माना जा रहा है। शाम को 6 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
दो सितंबर को रहेगी छत्तीसगढ़ VVIP मूवमेंट
इसके बाद 22 जुलाई को फिर अमित शाह रायपुर पहुंचे। अब वो एक सितंबर को फिर दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इस दौरे को बीजेपी की चुनावी रणनीति के लहजे से बेहद अहम माना जा रहा है। रायपुर, बिलासपुर और महासमुंद इन तीन जिलों में दो सितंबर बड़ी वीवीआईपी मूवमेंट रहने वाली है। क्योंकि रायपुर में राहुल गांधी की बड़ी सभा है। नया रायपुर के मेला ग्राउंड में राहुल गांधी युवाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे और महासमुंद जिले के सरायपाली में जनजातीय समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बिलासपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी जीजीयू के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसलिए छत्तीसगढ़ पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।