ग्वालियर में अमित शाह ने किया नए एयर टर्मिनल का भूमिपूजन, दिग्गज रहे मौजूद

10/16/2022 5:42:34 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा ग्वालियर (Rajmata Vijaya Raje Scindhia Gwalior Airport) के नए टर्मिनल एवं हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रविवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (amit shah) के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री शिवराज (cm shivraj singh) की अध्यक्षता में रखी गई। इस मौके पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (narendra singh tomar), केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 

PunjabKesari

राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे पर आयोजित शिलान्यास समारोह में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद विवेक शेजवलकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं एसपी अमित सांघी भी उपस्थित थे। 

PunjabKesari

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केन्द्रीय मंत्रिगणों ने विधि विधान से पूजन कर नए टर्मिनल व हवाई अड्डे के विस्तार कार्य की आधारशिला रखी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए टर्मिनल के निर्माण के संबंध में तैयार किए गए मॉडल का भी अवलोकन भी किया। इस मॉडल के माध्यम से अत्याधुनिक नए टर्मिनल के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की गई। उल्लेखनीय है कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का निर्माण लगभग 450 करोड़ रूपए की लागत से किया जायेगा।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News