MP में गुंडाराज?ग्वालियर से मुरैना बदमाश को पकड़ने गए पुलिस टीम पर फायरिंग,कांस्टेबल को लगी गोली,आरोपी और घरवालों ने बोला हमला
Wednesday, Dec 03, 2025-09:39 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में बदमाशो को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। चंबल संभाग में बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है, कि आरोपी को पकड़ने मुरैना गई ग्वालियर पुलिस पर फायरिंग कर दी गई। इस खतरनाक हमले में पुलिस कर्मी घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस वारदात के बाद हड़कंप है।

जनकपुर गांव गई ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस टीम पर फायरिंग
जानकारी के मुताबिक जानलेवा प्रयास में काफी दिन से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने मुरैना जिले के जनकपुर गांव गई ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। आरोपी और उसके परिजनों ने हमला बोल दिया, गोली लगने से आरक्षक अनिल सिंह तोमर घायल हो गए है। घायल अवस्था में उन्हें ग्वालियर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आरोपी और उसके परिजनों ने हमला बोला
आपको बता दें कि पुलिस मामले में नामजद 6 आरोपियों में से 2 को पहले ही पकड़ चुकी है और चार आरोपियों की तलाश कर रही है। फरार आरोपियों में से दो की इनफॉरमेशन पर पुलिस धरपकड़ करने के लिए मुरैना जिले में दबिश दे रही थी।
पुलिस का कहना है कि आरोपियो का पहले से ही अपराधिक रिकार्ड है और कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस संभावित ठिकानों पर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापा मार रही है। लिहाजा पुलिस पर हुए इस हमले से समझा जा सकता है कि बदमाशों को कानून का कितना डर है और पुलिस से वो कितना खौफ खाते हैं।

