हनी ट्रैप केस: आरोपी बरखा के पति अमित सोनी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
Friday, Oct 04, 2019-04:03 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैँ। इसी कड़ी में आरोपी बरखा सोनी के पति अमित सोनी ने मीडिया के सामने आकर खुद का पक्ष रखा है। अमित सोनी ने पत्नी बरखा और खुद बिल्कुल निर्दोष बताया है। अमित सोनी ने बरखा की गिरफ्तारी और इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
अमित सोनी ने आरोपी श्वैता जैन पर कई संगीन इल्जाम लगाते हुए उसकी लाइफ स्टाइल पर उंगलियां उठाई है। बरखा के पति अमित सोनी ने इस मामले में फंसाए जाने को लेकर कानूनी सलाह लेकर न्याय के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है।
ये भी देखें...