MP में महंगा हुआ अमूल दूध, कल से होंगे नए रेट लागू
Monday, Feb 28, 2022-08:34 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कल से अमूल दूध महंगा हो जाएगा। प्रदेशभर में अमूल ने अपने रेट बढ़ा दिए हैं। अमूल के सभी वैरायटी का दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा किया गया है। अमूल के सीनियर सेल्स ऑफिसर पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशभर में दूध के रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। नए रेट 1 मार्च से लागू हो जाएंगे।
अमूल दूध में अमूल गोल्ड, शक्ति, ताजा, चाय और मीडियम वैरायटी शामिल हैं। सबसे ज्यादा रेट अमूल गोल्ड के हैं। एक लीटर वाला पैकेट 57 रुपए में मिलेगा। वहीं, आधा लीटर दूध का पैकेट 29 रुपए में मिलेगा। इससे पहले, एक लीटर दूध की कीमत 55 रुपए और आधा लीटर दूध का पैकेट 28 रुपए में मिल रहा था।