क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी को की गई डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश, असली पुलिस देखकर ठगों के उड़ गए होश

Sunday, Nov 24, 2024-04:27 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): इन दिनों शहर में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं, जिसमें नकली पुलिस बन सीबीआई अधिकारी बन आरबीआई अधिकारी बन कई तरह से लोगों को वीडियो कॉल करके उन्हें धमकाते हैं और उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं, दर्जनों शिकायतें क्राइम ब्रांच में दर्ज हो चुकी हैं। लेकिन आज ऐसा वाकया हुआ कि नकली पुलिस वालों ने असली पुलिस के साथ डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की और असली वर्दी देख बदमाश के होश उड़ गए। दरअसल यह घटनाक्रम रविवार दोपहर 2 बजे का है। जहां एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया मीडिया को प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे इसी दौरान एक अनजान नंबर से उनके पास कॉल आया जब उन्होंने कॉल उठाया तो वह किसी बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बोल रहा था और कह रहा था कि उनके द्वारा मुंबई में क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था जिसका एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है और वह कहीं मिसयूज हो रहा है।

PunjabKesariजब इस बात को सुन दंडोतिया ने कहा कि उनके द्वारा इस तरह का क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया गया है कस्टमर कॉल सेंटर अधिकारी द्वारा उन्हें दबाव दिया कि वह स्वीकार करें नहीं तो यह कंप्लेंट मुंबई पुलिस को ट्रांसफर की जाएगी काफी कुछ बात होने के बाद मुंबई पुलिस को कंप्लेंट ट्रांसफर कर दी गई,कुछ देर तक तो राजेश दंडोतिया पर क्राइम ब्रांच अधिकारी बन दबाव बनाया और उन्हें कहा कि वह 2 घंटे में मुंबई पहुंच जाए नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी नहीं तो अपना बयान वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट नोट करवाएं जब राजेश दंडोतिया के पास वीडियो कॉल आया तो राजेश दंडोतिया खुद पुलिस की वर्दी में बैठे थे और सामने वाला खुद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बता रहा था।

PunjabKesariजब राजेश दंडोतिया ने कहा कि मैं खुद पुलिस ऑफिसर हूं और तुमने इतनी मीडिया को क्यों बुला रखा है तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोग आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और अब नहीं कर पाओगे यह आम लोगों को अवेयरनेस के लिए यह पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और यह अब जन-जन तक पहुंचेगी इस दौरान वीडियो कॉल पर बैठे फर्जी पुलिस कमिश्नर ने फोन कट कर दिया। दंडोतिया ने बताया कि यह मैसेज आम लोग तक पहुंचना जरूरी है कई लोग इन ठगों की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और अपने लाखों रुपए गंवा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News