नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ कर धमकाने मामले में FIR, बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने सद्दाम को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Friday, Dec 19, 2025-08:04 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आपराधिक मामला सामने आया है, जिसमें मऊरानीपुर निवासी एक युवक पर छतरपुर नगर की नाबालिग बच्ची को परेशान करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। पीड़िता के अनुसार आरोपी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं, वहीं उसकी मां को भी गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। घबराई नाबालिग ने अपनी आपबीती हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को बताई, जिसके बाद सिविल लाइन थाने में विधिवत FIR दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए त्वरित संज्ञान लिया।

थाना प्रभारी सिविल लाइन ने स्पष्ट किया कि नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण इसे अत्यंत गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस विभाग ने कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने और पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल पुलिस द्वारा जांच तेज़ कर दी गई है, आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की धमकी, उत्पीड़न या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते सख्त कदम उठाए जा सकें।

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज जेल जायेगा आरोपी
मामले में थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ घर में घुसकर धमकाने छेड़छाड़ करने जान के मारने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है फिलहाल आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।

