MP में पानी की किल्लत से परेशान जानवर, रेस्टोरेंट की लिफ्ट के गड्ढे में गिरा हिरण

5/3/2019 5:02:48 PM

जबलपुर: प्रदेश में पड़ रही भंयकर गर्मी का असर आमजन के साथ साथ जंगली जानवरों पर पड़ रहा है। जिले में पड़ रही गर्मी के कारण पानी की तलाश में जंगली जानवर भटककर नदी और शहर की तरफ आने लगे हैं। जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार सुबह गौर नदी के पास हुई है।


PunjabKesari
 

जहां जंगल से भटककर नदी में पानी पीने के लिए पहुंचे एक हिरण को कुत्तों ने खदेड़ दिया, जिससे वह भागते हुए नदी किनारे बने रेस्टोरेंट की लिफ्ट के गड्ढे में गिर गया। घायल हिरण को गड्ढे में देखकर स्टाफ के लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक को सूचना दी। इसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग के अमले को दी।

PunjabKesari

इस दौरान वन विभाग अमले की बड़ी लापरवाही भी सामने आई जहां घटना की सूचना मिलने के दो घंटे बाद पहुंचे वन अमले ने घायल हिरण को गड्ढे से निकाला और जंगल में छोड़ने की बात कहकर ले जाने लगे। इस पर रेस्टोरेंट संचालक सुदर्शन सोनकर ने उन्हें पहले हिरण का इलाज कराने की सलाह दी। तब कहीं जाकर हिरण को वेटरनरी कॉलेज लाया गया। वहां इलाज करने के बाद हिरण को जंगल में छोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News