MP की सियासत में एक और बाबा की एंट्री, किया ये ऐलान

10/31/2018 1:28:07 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। इसी बीच एक और बाबा ने पार्टी बनाकर चुनावों में एंट्री मार दी है। बाबा पंडोखर सरकार ने पार्टी बनाकर 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पंडोखर सरकार ने कहा कि राजनीति में प्रेम अचानक नहीं जागा है बल्कि राजनीति में पिछले कई सालों से सक्रिय हूं।गांव का पंच बनकर ही सही क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश की है। राजनीति में रहकर ही जनता की सेवा करता रहूंगा। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी औऱ जातिवाद के बढ़ने के चलते ही मुझे पार्टी बनाने की जरूरत पड़ी है।

PunjabKesari
 

मेरी पार्टी में सारे वर्गों के लोग होंगे जो सिर्फ जनता के विकास के लिए काम करेंगे। इशारों-इशारों में ही पंडोखर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी राज में संस्कृति की दुर्दशा हो रही है। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार बेहतर काम कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News