एक और विधायक नाराज, बोले-'जिस पर है लक्ष्मी की कृपा उसे मिला टिकट'

11/3/2018 6:38:20 PM

टीकमगढ़: भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने को लेकर मंत्री-विधायकों में जमकर रोष व्याप्त हो गया है। विधायक बगावत पर उतर आए है और पार्टी पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे है। कोई पैसे लेकर टिकट खरीदने की बात कर रहा है, तो कोई मालदार को टिकट देने की बाद कह रहा है। मध्यप्रदेश चुनाव से पहले भाजपा पर एक के बाद एक टिकट बेचने के आरोप लग रहे है।  सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना और रतलाम के वर्तमान विधायक मथुरालाल डाबर के बाद,अब टीकमगढ़ से भाजपा  विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने कहा है कि जिस पर लक्ष्मी की कृपा हुई, उसे टिकट मिल गया। इसमें ना तो परफॉरमेंस काम आया और ना ही सर्वे।


PunjabKesari

पृथ्वीपुर और टीकमगढ़ के विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है। पृथ्वीपुर से अभय प्रताप यादव को तो टीकमगढ़ से राजेश गिरी को भाजपा ने अपना चेहरा बनाया है। इसके साथ ही इस बार तीन मंत्री और 27 विधायकों का टिकट काटा गया है। इस टिकट काटे जाने से भाजपा विधायक में रोष व्याप्त हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News